नेपाल ने बिम्सटेक सैन्याभ्यास का बहिष्कार नहीं किया : सीतारमण

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नेपाल ने बिम्सटेक सैन्य अभ्यास में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताया है;

Update: 2018-09-19 00:45 GMT

नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नेपाल ने बिम्सटेक सैन्य अभ्यास में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताया है और भारत के पास 'इसपर विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं है।' उन्होंने 'मीडिया के एक वर्ग' द्वारा जारी रपट के विपरीत कहा कि नेपाल ने भारत के प्रस्तावित सैन्य अभ्यास का बहिष्कार नहीं किया था, बल्कि 'पर्यवेक्षक' के तौर पर शामिल हुआ था।

सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वे यहां क्यों नहीं आए, इसका कारण है और यह कुछ ऐसा है कि जिसपर मैं अविश्वास नहीं कर सकती हूं- मुझे स्पष्ट तौर पर बताया गया था कि सेना प्रमुख को हाल ही में नियुक्त किया गया है और कुछ परंपरागत नियम हैं, जिसे वे काफी गंभीरता से लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह कुछ धार्मिक, कुछ सामाजिक हो सकता है, लेकिन ये प्रतिबद्धताएं पहले ही किए जा चुके थे।"

सीतारमण ने कहा, "यह बयान हमारे लोगों को उनकी तरफ से दिया गया और हममें से किसी के पास भी इसपर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है। इसलिए वे पूरी क्षमता के साथ नहीं आए, बल्कि पर्यवेक्षक के तौर पर इसमें शामिल हुए। मैं उनकी भावना की कद्र करती हूं।"

उन्होंने कहा, "यह किसी प्रकार का बहिष्कार नहीं था, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया गया था।"

कुछ वर्यवेक्षकों ने नेपाल की अनुपस्थिति को चीन के साथ बढ़ती नजदीकी और भारत से दूरी के तौर पर देखा।

Full View

Tags:    

Similar News