नेपाल ने भारत की कोविशील्ड वैक्सीन को दी आपात उपयोग की मंजूरी
नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकाकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-15 18:44 GMT
काठमांडू। नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकाकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गयी।
भारत की इस कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्रा ज़ेनेका के साथ वैक्सीन बनाने के लिए सहयोग किया था। भारत ने तीन जनवरी को दो वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग में लाये जाने के लिए मंजूरी दी थी।
नेपाल के दवा नियामक ने बुधवार को वैक्सीन निर्माताओं से देश में उपयोग में लाये जाने वाले अपने उत्पादों को पंजीकृत करने का आह्वान किया था।