व्यंजन प्रतियोगिता में नेहा प्रथम
शासकीय एमवीपीजी कॉलेज महासमुंद में इतिहास विभाग द्वारा पालकों को बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराने एवं सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया;
महासमुंद। शासकीय एमवीपीजी कॉलेज महासमुंद में इतिहास विभाग द्वारा पालकों को बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराने एवं सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एमए प्रथम एवं तृतीय सेम के विद्मार्थियों के पालकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे पालक महाविद्मालय परिवार एवं इतिहास विभाग के प्राध्यापकों से मिलकर अभिभूत हो गए।
सर्वप्रथम पालकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर इतिहास परिषद के विद्मार्थियों के बीच छत्तीसग$ढी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में डॉ अनसूया अग्रवाल, प्रभारी प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ$ ए करीम, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ$ जया ठाकुर, डॉ दुर्गावती भारतीय थी।
व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम नेहा नायक रही। उन्होंने चावल आटा का गुझिया बनाया था। द्वितीय दीपांजली वर्मा रही। तृतीय विक्रमदास मानिकपुरी रहे, उन्होंने अंगाकर रोटी बनाया था। डॉ$ अनसूया अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक अभिभावक सम्मेलन जैसे आयोजनों से सामाजिक समस्याओं का विकास होता है। महाविद्मालय के विकास में सहायक है। डॉ$ जया ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजन महाविद्मालय में होते रहने की बात कही।
डॉ ए करीम ने कहा कि पालकों से मिलकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई। हमें उनके उद्देश्यों को जानने जो बच्चों से अपनाएं हैं की जानकारी मिलेगी। डॉ$ दुर्गावती भारतीय ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम में सरस्वती यादव, अश्वनी, शाकेश, जिज्ञासा शर्मा, कुणाल चंद्राकर, भोज कुमारी, कुलेश्वर पेंदरिया, चेतन सहिस, अमित यादव, सलमान खान, ललित कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ$ शोभना झा ने किया।