'कुमकुम भाग्य' में सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में नजर आएंगी नीतू वाधवा
अभिनेत्री नीतू वाधवा लोकप्रिय टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में एक डांस सीक्वेंस में नजर आएंगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-22 14:53 GMT
मुंबई। अभिनेत्री नीतू वाधवा लोकप्रिय टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में एक डांस सीक्वेंस में नजर आएंगी। नीतू ने अपने बयान में कहा, "मैं लोकप्रिय शो में एक सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में प्रस्तुति देने का मौका पाकर वास्तव में बेहद खुश हूं। मेरा चयन एकता कपूर ने खुद किया। मुझे बताया गया कि उन्हें मेरा क्यूट चेहरा बहुत पसंद आया, यहां तक कि सबको मेरा डांस भी बहुत अच्छा लगा।"
अभिनेत्री ने कहा कि एकता बहुत विनम्र शख्स हैं और वह आगे भी उनके शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगी। 'लागी तुझसे मन की लगन', 'राजा की आएगी बारात', 'ममता' और 'ये तेरा घर ये मेरा घर' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं नीतू शो में फिल्म 'फिजा' के गाने 'महबूब मेरे' और 'एक था टाइगर' के गाने 'माशाल्लाह' पर थिरकती नजर आएंगी।