नीरव मोदी को नहीं मिली जमानत, जेल में रहना पड़ेगा

पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में वांछित भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने शुक्रवार को जमानत नहीं दी;

Update: 2019-03-30 02:03 GMT

लंदन। पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में वांछित भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने शुक्रवार को जमानत नहीं दी और इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। 

नीरव मोदी (48) को इस दौरान लंदन की जेल में ही रहना होगा। भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है। 

नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाके से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उसे लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया। उस समय अदालत ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी ने शुक्रवार को अदालत से जमानत की अपील की थी लेकिन अदालत ने उसकी अपील को खारिज करते हुए उसे दोबारा हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

Full View

Tags:    

Similar News