'साहो'  फिल्म में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे नील नितिन मुकेश

अपनी पिछली दक्षिण भारतीय फिल्म 'कत्थी' में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील नितिन मुकेश एक बार फिर मारधाड़ से भरपूर प्रभाष अभिनीत तेलुगू फिल्म 'साहो' में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे......;

Update: 2017-06-10 13:15 GMT

हैदराबाद । अपनी पिछली दक्षिण भारतीय फिल्म 'कत्थी' में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील नितिन मुकेश एक बार फिर मारधाड़ से भरपूर प्रभाष अभिनीत तेलुगू फिल्म 'साहो' में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। 

नील ने शुक्रवार रात को ट्वीट किया, "..और यह शुरू हो गया, 'साहो' की शूटिंग का पहला दिन।"

सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में माना जा रहा है कि नील नकारात्मक किरदार निभाएंगे। 

सुजीत ने पिछले महीने आईएएनएस को बताया था कि फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा एक्शन दृश्यों को फिल्माने पर खर्च किया जाएगा। 

'डाइ हार्ड' और 'ट्रांसफामर्स' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्टंटमैन केनी बेट्स भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं।

सुजीत ने बताया कि केनी की निगरानी में एक्शन दृश्य फिल्माए जाएंगे। अबु धाबी और यूरोप के कुछ जगहों को शूटिंग करने के लिए पहले ही चुन लिया गया है। फिल्म की शूटिंग मई के अंत तक शुरू हो जाएगी। 

Tags:    

Similar News