जीएसटी को व्यापार के एवं लोगों अनुकूल बनाने की जरुरत : गोविन्दाचार्य

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक एवं संरक्षक के एन गोविन्दाचार्य ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को व्यापार एवं लोगों के अनुकूल बनाने के लिए अभी और तैयारी करने की जरुरत है;

Update: 2017-09-25 23:13 GMT

जयपुर। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक एवं संरक्षक के एन गोविन्दाचार्य ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को व्यापार एवं लोगों के अनुकूल बनाने के लिए अभी और तैयारी करने की जरुरत है।

श्री गोविन्दाचार्य ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी को लेकर मोदी सरकार की नीयत में खोट नहीं है लेकिन नीतियों में कमी के कारण ये कदम लोगों के अनुकूल नहीं बन पाये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को पहले चरण में पन्द्रह दिन , दूसरे चरण में छह महीने लागू करने के बाद सरकार को पूर्ण नोटबंदी के लिए दो साल की प्रतीक्षा करनी चाहिए थी।

Tags:    

Similar News