दुनिया को मिलकर शांति और सुरक्षा बनाये रखने की जरूरत: राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शांति और सुरक्षा बनाये रखने को वैश्विक चुनौती बताते हुए आज कहा कि इसके लिए पूरी दुनिया को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है । ;
नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शांति और सुरक्षा बनाये रखने को वैश्विक चुनौती बताते हुए आज कहा कि इसके लिए पूरी दुनिया को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है ।
सिंह ने सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 18वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यहां कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखना वर्तमान परिवेश में पूरे विश्व के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।
विभिन्न मुल्कों में हिंसा तेजी से फैल रही है इसलिए दुनिया के सभी देशों को मिलकर इसे राकने के लिए काम करने की आवश्यकता है।
गृहमंत्री ने कहा कि शांति और सुरक्षा किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का कारण बन चुका है। भारत इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह ऐसे देशों तथा लोगों का सम्मान करता है जो इस दिशा में काम कर रहे हैं।
सिंह ने उम्मीद जतायी कि इस सम्मेलन में दुनिया की शांति तथा सुरक्षा के लिए ठाेस उपाय और वैश्विक शांति के लिए सुझाव सामने आएंगे।
सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रमुख जगदीश गांधी ने कहा कि दुनिया की आने वाली पीढ़ियां सुख और शांति से कैसे रहे इस बारे में विचार करने का यही उचित समय है और दुनिया को इसके लिए काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस धरती के ढाई अरब बच्चों काे सुरक्षित और शांतिपूर्ण भविष्य में जीने का अवसर मिले इसके लिए ठोस पहल होनी चाहिए। डॉ गांधी ने उम्मीद जतायी कि इस विश्व सम्मेलन में दुनिया की खुशहाली के लिए प्रयास करने की ठोस पहल की जाएगी।
सम्मेलन का बाकी सत्र 10 से 14 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में 57 देशों के न्यायाधीश और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में गुयाना के उपराष्ट्रपति खेमराज रामजतन, तुवालु सरकार के प्रमुख आयकोबा टी इटालेली, क्रोशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टेपान मैसिक, लेसोथा के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ पकालीथा बी मोसिसिसली भी मौजूद थे।