आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्रों बलों की मजबूती पर जोर दिया;

Update: 2018-10-18 16:39 GMT

नागपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्रों बलों की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले भीतरी व बाहरी किसी भी विनाशकारी प्रयास को रोकने की बात कही।

यहां के रेशिमबाग में आयोजित वार्षिक दशहरा रैली में अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र जब तक रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हो जाता, सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया जा सकता। 

उन्होंने कहा कि इस दिशा में राष्ट्रीय प्रयास को तेज करने की जरूरत है। सशस्त्र बलों के हथियार, सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा व उनके परिवारों पर ध्यान देने की जरूरत है।

केंद्र सरकार के बुजुर्ग पथ-प्रदर्शक ने कहा, "सरकार ने इस संदर्भ में कुछ प्रशंसनीय प्रयास किए हैं। प्रयास जारी हैं और हमारे सशस्त्र बलों को नवीनतम तकनीक वाले हथियारों से सुसज्जित कर उनका मनोबल बढ़ाने पर जोर दिया गया है। यह देश की प्रतिष्ठा वैश्विक रूप से बढ़ने के कारणों में से एक है।"

Full View

Tags:    

Similar News