बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए प्यार की जरूरत: नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए उनकी उचित देखभाल और प्यार देने की जरूरत है । ;

Update: 2017-11-14 13:00 GMT

नयी दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए उनकी उचित देखभाल और प्यार देने की जरूरत है । 

 नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उचित देखभाल की प्रतिबद्धता को हमें पूरा करना हाेगा । इसके लिए उनका उचित पालन -पोषण ,संरक्षण और उन्हें प्यार दिये जाने की जरूरत है । बच्चों को भारतीय संस्कृति और जड़ों की भी जानकारी देना भी आवश्यक है। 

 नायडू ने कहा कि बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकें इसके लिए उनकी उचित देखरेख जरूरी है ।  नायडू ने ‘राज्य स्तर पर बीमारी के बोझ पर की गयी पहल ’विषय पर एक रिपोर्ट जारी करने के मौेके पर यह बात कही । कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा , केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं ।
 

Tags:    

Similar News