पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना से करीब 2000 लोगों की मौत
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित करीब 2000 लोगों की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-09 08:11 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित करीब 2000 लोगों की मौत हो गई है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में करोना से अबतक कुल 14739 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में कुल 1973 लोगों की मौत हो गयी है जोकि बुधवार को हुई 1939 मौतों से थोड़ा अधिक है।
अमेरिका ने कोरोना वायरस से मौतों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ दिया है और वह केवल इटली से पीछे है।
इसी बीच अमेरिका में इस बीमारी से अबतक कुल 4,24,945 लोग संक्रमित हो चुके हैं जोकि पूरे विश्व में किसी दूसरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अबतक 23,292 लोग ठीक हो चुके हैं।