रंग-बिरंगे फूलों की गुणवत्ता बढ़ाएंगी एनडीएमसी की मधुमक्खियां 

राजधानी के उद्यानों को खूसूरत बनाने वाले फूलों और पेड़ पौधों की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य;

Update: 2017-07-11 12:56 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के उद्यानों को खूसूरत बनाने वाले फूलों और पेड़ पौधों की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने अपने उद्यानों में मधुमक्खी पालन करने की योजना बनाई है।

प्रयोग के तौर पर लोधी गार्डन में एक कोना तैयार किया गया है जहां मधुमक्खियां पाली जाएंगी। इनके जरिए न सिर्फ उद्यानों में लगे रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों की अनेक किस्मों को बरकरार रखा जाएगा बल्कि क्रास पॉलिनेशन (परा परागण) के जरिए उम्दा किस्म के बीज भी तैयार किए जा सकेंगे।

Tags:    

Similar News