एनडीडीबी के अध्यक्ष दिलीप रथ आईडीएफ बोर्ड में शामिल

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष दिलीप रथ इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड में शामिल हो गए हैं;

Update: 2020-11-04 01:19 GMT

आणंद (गुजरात)। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष दिलीप रथ इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड में शामिल हो गए हैं। रथ को निर्विरोध आईडीएफ के बोर्ड के लिए चुना गया है। यह जानकारी मंगलवार को एनडीडीबी की ओर से जारी एक बयान में दी गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिलीप रथ ने 2011 में बतौर प्रबंध निदेशक एनडीडीबी में अपनी पारी की शुरुआत की थी और वर्तमान में वह एनडीडीबी के अध्यक्ष हैं।

एनडीडीबी ने बताया कि 2 नवंबर को आईडीएफ के जनरल असेंबली के दौरान सर्वसम्मति से रथ का चयन कया गया।

रथ ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश के प्रतिनिधि के तौर पर उनके लिए भारत के डेयरी के अनुभव की महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि से डेयरी उत्पादक देशों को रूबरू करवाने और संयुक्त राष्ट्र टिकाऊ विकास लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देने का एक अवसर है।

दिलीप रथ बीते 10 साल से बतौर इंडियन नेशनल कमेटी के सदस्य सचिव और डेयरी पॉलिसी एंड इकॉनोमिक्स की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर आईडीएफ से जुड़े हैं।

रथ ने 2022 में वल्र्ड डेयरी समिट का आयोजन भारत में करवाने की पहल की है। भारत 2022 में कोरोना महामारी के बाद होने वाले पहले आईडीएफ वल्र्ड समिट का अयोजन करेगा। सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में होगा, जिसमें करीब 55 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी एनडीडीबी की ओर से जारी बयान में दी गई।

Full View

Tags:    

Similar News