विधानसभा में राजग ने छात्रवृत्ति का मामला उठाया
राजीव रंजन ने कहा कि राज्य के 20 से 25 वर्ष के चिह्नित 35 हजार में से 27 हजार इंटर पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत राशि दी गयी;
पटना। बिहार के योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज कहा कि राज्य के 20 से 25 वर्ष के चिह्नित 35 हजार में से 27 हजार इंटर पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत राशि दे दी गयी है ।
सिंह ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सचिन्द्र प्रसाद सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत राज्य के 20 से 25 वर्ष के इंटर पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए सहायता राशि के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दो वर्षों तक देने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चिह्नित 35 हजार में से 27 हजार इंटर पास बेरोजगार युवाओं को सहायता राशि दे दी गयी है । मंत्री ने कहा कि इस योजना का यह पहला वर्ष है और सरकार को उम्मीद थी कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ज्यादा युवक आयेंगे इसलिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 17 लाख युवकों को सहायता देने का लक्ष्य रखा था ।
भाजपा के नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार ने ढ़ींढ़ोरा पीटा था कि वह इंटर पास युवकों को स्वयं सहायता भत्ता देगी लेकिन अब वह उससे मुकर रही है ।
उन्होंने कहा कि यदि इस योजना को बनाने में कोई चूक हो गयी है तो सरकार इसे दुरूस्त करे । इस पर मंत्री सिंह ने स्पष्ट किया कि यह बेरोजगारी भत्ता नहीं है बल्कि इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ चुके युवकों को नौकरी की तलाश में मदद के लिए दी जानी वाली राशि है ।