अकबर के इस्तीफे का हुआ स्वागत

अदालत गुरुवार को अकबर द्वारा महिला पत्रकार के खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे पर सुनवाई करने वाली है;

Update: 2018-10-17 19:31 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अघ्यक्ष रेखा शर्मा ने यौन दुर्व्यवहार के आरोपों से घिरे विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के इस्तीफे का स्वागत किया है।

शर्मा ने आज संवाददाताओं से कहा कि यह निश्चित रूप से होना ही था। यह निर्णय लेने में कुछ समय लगा है, क्योंकि इस संबंध में कुछ जांच की गयी होगी। उन्होंने कहा कि इस्तीफे का फैसला लिया गया है, यह महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं क्योंकि मुझे इसकी प्रतीक्षा थी।

Full View

Tags:    

Similar News