अजीत पवार का व्यक्तिगत निर्णय है, राकांपा का नहीं : शरद पवार
अजीत पवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाने का कदम "उनका व्यक्तिगत निर्णय है, राकांपा का नहीं।";
By : एजेंसी
Update: 2019-11-23 11:48 GMT
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल में राकांपा के नेता अजीत पवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाने का कदम "उनका व्यक्तिगत निर्णय है, राकांपा का नहीं।"
राकांपा में विभाजन का संकेत देते हुए शरद ने कहा, "हम यह साफ करना चाहते हैं कि हम उनके फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।"
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अजीत पवार को करीब 15 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, साथ ही अन्य पार्टी और निर्दलीय विधायक भी हैं जो भाजपा गठबंधन को करीब 160 विधायकों के साथ समर्थन देंगे।
उन्होंने आगे कहा, "समर्थन देने वाले सभी विधायकों की बैठक रविवार दोपहर को मुंबई में होगी।"