राकांपा ने ईडी के खिलाफ किया विराेध प्रदर्शन

ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शरद पवार, अजीत पवार, कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था;

Update: 2019-09-25 23:34 GMT

परली (महाराष्ट्र)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की परली (महाराष्ट्र) इकाई ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार, कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ धन-शोधन का मामला दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए बुधवार को यहां शिवाजी चौक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शरद पवार, अजीत पवार, कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था।

राकांपा के युवा नेता अजय मुंडे ने कहा कि 26 सितंबर को भी परली बंद का आह्वान किया गया है।

पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज सुबह शिवाजी चौक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरन उन्होंने भाजपा विरोधी नारे भी लगाए।

श्री मुंडे ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किये जा रहे राज्य-व्यापी दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लोगों की तरफ से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से डरकर सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के कदम उठा रही है।

ईडी ने 25,000 करोड़ रुपये के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घाटाला मामले में उच्च न्यायालय का निर्देश मिलने के बाद शरद पवार, अजीत पवार और अन्य कई नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ धन-शोधन का मामला दर्ज किया है।

Full View

Tags:    

Similar News