नहीं रहे NCP के विधायक भारत भालके, पिछले माह हुए थे कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना से बुरा हाल है;
नई दिल्ली। देश में कोरोना से बुरा हाल है। इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ ये महामारी लोगों को अपनी टपेट में ले रही है तो वहीं इस महामारी के चलते लोग अपनों को खो दे रहे हैं। इस कोरोना काल में आम जनता के साथ साथ ऐसे कई नामी लोगों का निधन हो गया जिन्हें शायद हम खोना नहीं चाहते थे।
कई राजनेताओं की इस महामारी मे मृत्यु हो गई और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक भारत भालके का निधन हो गया। शुक्रवार देर रात पुणे के रूबी हॉल अस्पताल में भारत भालके ने आखिरी सांस ली।
बता दें कि भारत भालके कुछ समय से कोरोना संक्रमित थे और उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ही विधायक को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ने लगी थी। कोरोना के बीच में निमोनिया हो जाने से भालके के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। खराब होते स्वास्थ्य से उनका पूरा परिवार चिंतित था और अंत में जिसका भय था वहीं हुआ। आज शनिवार को खबर आई की कल रात में भारत भालके ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते ही कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल का भी निधन अभी कुछ दिन पहले ही हो गया था। देश में बढ़ता कोरोना अब चिंता का विषय बनता जा रहा है इसलिए अब आम जनता से लेकर बड़ी हस्ती भी वैक्सीन का इंतजार कर रही है।