एनसीसी एल्युमनी का गठन, कैडेट्स को सेना में भर्ती की देंगे ट्रेनिंग 

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)के स्थापना दिवस के अवसर पर आज एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के पूर्व कैडेटों ने एनसीसी एल्युमनी क्लब ऑफ  दिल्ली का गठन किया;

Update: 2017-07-16 17:45 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)के स्थापना दिवस के अवसर पर आज एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के पूर्व कैडेटों ने एनसीसी एल्युमनी क्लब ऑफ  दिल्ली का गठन किया।

इस समूह में दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में और एनसीसी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुछ पूर्व कैडेटों की कार्यकारिणी भी तैयार की गई है जिसमें अध्यक्ष पद पर गिरीश निशाना को दिया गया है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उज्जवल चुघ, उपाध्यक्ष पद पर कौशलेन्द्र सिंह, महासचिव पद पर प्रमोद कुमार, सचिव पद पर सीताराम, सह सचिव पद पर अवतार सिंह, प्रशिक्षण सचिव पद पर विकास मेहता व प्रेस सचिव सोम्य रॉय को बनाया गया है।

एनसीसी में दिल्ली निदेशालय के पूर्व अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुनील कुमार ने क्लब को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली एनसीसी के साथ दिल्ली में ये क्लब कैडेटों को और प्रोत्साहित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। 

 

Tags:    

Similar News