क्रूज पर ड्रग्स मामले में एनसीबी पेश करेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जल्द ही क्रूज पर ड्रग्स मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार करेगी;
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जल्द ही क्रूज पर ड्रग्स मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार करेगी। क्योंकि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और पांच अन्य को क्लीन चिट दे दी गई है। एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को मामले में पहला आरोपपत्र दाखिल किया।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि उसने सबूतों के अभाव में कुछ आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप हटा दिए हैं।
हालांकि, एनसीबी के सूत्रों ने सुझाव दिया है कि वे एक सप्लीमेंट्री आरोप-पत्र भी तैयार कर रहे हैं, जो उन लोगों के खिलाफ दायर किया जाएगा जिनका नाम पहले आरोप-पत्र में नहीं था।
सूत्रों ने कहा, "अगर हमें किसी के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो हम सप्लीमेंट्री आरोप पत्र में उनका नाम जोड़ेंगे।"
एक इनपुट के आधार पर, 2 अक्टूबर, 2021 को, एनसीबी मुंबई ने विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नूपुर, मोहक और मुनमुन सहित अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में कॉर्डेलिया क्रूज पर रोका था।
एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास ड्रग्स मिले।
शुरूआत में मामले की जांच एनसीबी मुंबई ने की थी। बाद में एनसीबी मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया।
इस एसआईटी का नेतृत्व उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह कर रहे थे।
एनसीबी अधिकारी ने कहा, "इस मामले की जांच के लिए इसका गठन किया गया था, जिसे एसआईटी ने 6 नवंबर, 2021 को अपने कब्जे में ले लिया था।"
एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एनसीबी की एसआईटी ने सही तरीके से अपनी जांच की।
एनसीबी अधिकारी ने कहा, "एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। शेष छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।"