नायब तहसीलदार 1 हज़ार रुपए के जुर्माना से दंडित
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी तहसील मुख्यालय के एक नायब तहसीलदार को लोकसेवा गारण्टी योजना के तहत आवेदन का निपटारा न करने पर एक हजार रुपए से दंडित किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-24 15:08 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी तहसील मुख्यालय के एक नायब तहसीलदार को लोकसेवा गारण्टी योजना के तहत आवेदन का निपटारा न करने पर एक हजार रुपए से दंडित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अजय शर्मा ने कल शाम नायब तहसीलदार बिजुरी मनीष कुमार शुक्ला पर यह जुर्माना लगाया।
बताया गया है कि बिजुरी के एक किसान रामलाल बैगा ने लोक सेवा गारण्टी योजना के तहत एक जानकारी माँगी थी जिसे नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला ने छह माह में भी नहीं दिया, तब रामलाल ने एसडीओ के यहां अपील की थी। जब वहां से भी जानकारी नहीं मिली तो कलेक्टर के यहां दूसरी अपील पेश की ,जिस पर यह निर्णय दिया गया।