छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की युवक की हत्या
छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2018-08-11 14:44 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी।
कुआकोंडा पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़े गुड़सा गांव के निवासी और पंच लोकेश के घर में कल देर रात सादे वेश में नक्सली घुस गए और उसे घर से उठाकर ले गये।
नक्सलियों ने केन्द्रीय सुरक्षा बल के कैम्प से करीब पांच सौ मीटर दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को आज सुबह गांव के पास सड़क पर उसका शव बरामद हुआ। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।