छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने ग्रामीण की गला रेत कर की हत्या

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी;

Update: 2018-05-28 16:00 GMT

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी। मौके पर नक्सली काफी देर तक डटे रहे ताकि ग्रामीणों में दहशत कायम की जा सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के दोेरनापाल थाने से दस किलोमीटर दूर पुनपल्ली गांव में कल हथियारबंद नक्सली पहुंचे। नक्सलियों ने एक ग्रामीण वंजाम सुकडा को उसके घर से उठा लिया।

उसे गांव के बीचोबीच लाकर उसकी धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। नक्सलियों के जाने के बाद परिजन ग्रामीण का शव ट्रैक्टर पर रख कर थाने पहुंचे। बताया जाता है वारदात को अंजाम देने नक्सली कमांडर रमेश की अगुवाई में माओवादी गांव में आए थे।

Full View

Tags:    

Similar News