सुकमा में 12 जवानों की शहादत पर दी गई श्रद्धांजलि,भाजपा ने नहीं मनाई जीत की खुशियां
बिलासपुर ! बस्तर में सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 12 जवानों की शहादत के बाद भाजपा ने आज यूपी में जीत का जश्न नहीं मनाया।;
भाजपा नेताओं ने मोदी की जमकर तारीफ की
बिलासपुर ! बस्तर में सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 12 जवानों की शहादत के बाद भाजपा ने आज यूपी में जीत का जश्न नहीं मनाया। कल तक भाजपा ने यूपी में जीत की खुशी में भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी करने, ढोल बजाने तथा मिठाई बांटने की तैयारी की थी, लेकिन आज जिस समय यूपी के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए भाजपाई खुश तो हुए लेकिन न तो ढोल बजाया न मिठाई बांटी और न ही आतिशबाजी की। भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर मोदी की जीत को लेकर चर्चा की गई।
आज 12 जवानों की शहादत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी जिलाध्यक्षों को फोन पर खुशियां मनाने के लिए मना किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी के निर्देाश् पर आज भाजपा कार्यालय में भाजपाई एकत्र तो हुए लेकिन खुशियां नहीं मनाई। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने यूपी की जीत पर कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर यूपी की जनता ने आस्था जताई है। श्री कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी की जीत पर बधई दी। पार्टी के जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, महामंत्री रामदेव कुमावत ने यूपी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काम नहीं बोगा न ही दिखा लेकिन मोदी का काम जरुर दिखा।
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर है। यह जीत मोदी तथा अमित शाह के कुशल नेतृत्व की जीत है। रामदेव कुमावत ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड तथा गोवा भी जीता है। नोटबंदी का असर नहीं दिखा। जगदीश पाण्डेय, विजय ताम्रकार, बबलू पमनानी, बबलू कश्यप, आदि ने यूपी में भाजपा की जीत पर कहा कि मोदी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है। शहर के व्यापारियों के अलावा देश के सारे व्यापारी नोटबंदी से खुश हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की पहल मोदी सरकार कर रही है। देश की जनता भाजपा के पक्ष में मोदी सरकार पर आस्था जताई है। एल्डरमेन सैय्यद मकबूल अली ने यूपी की जीत पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज ने मोदी का समर्थन किया इसीलिए भाजपा को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। मोदी के साथ दलित व मुस्लिम समाज साथ-साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए मकबूल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में सबके साथ सबका विकास कर रहे है यही कारण है कि उत्तरप्रदेश के चुनाव में भाजपा को मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन मिला है।