गोवा में नौसेना का मिग 29 के लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट निकला सुरक्षित बाहर
गोवा के समुद्र में नियमित उड़ान के दौरान एक मिग 29के में तकनीकी खराबी आ गई। नौसेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
By : एजेंसी
Update: 2022-10-12 13:05 GMT
पणजी: गोवा के समुद्र में नियमित उड़ान के दौरान एक मिग 29के में तकनीकी खराबी आ गई। नौसेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी तब सामने आई है, जब मिग29के बेस पर लौट रहा था। इस दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।
नेवी के बयान के अनुसार, पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। उसे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाया गया है। पायलट की स्थिति स्थिर है।
नौसेना ने ट्वीट किया, बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को घटना के कारणों की जांच करने का आदेश दिया गया है।