मुख्य ज्योति के साथ कुलदेवी के धाम में नवरात्रि उत्सव प्रारंभ

कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हाई परमेश्वरी के परम धाम में रायपुरा और महासमूंद में शारदीय नवरात्रि उत्सव का आगाज हो गया है;

Update: 2020-10-18 07:28 GMT

धमतरी। कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हाई परमेश्वरी के परम धाम में रायपुरा और महासमूंद में शारदीय नवरात्रि उत्सव का आगाज हो गया है।शक्ति की उपासना के महापर्व के शुभ अवसर पर इस बार माता के द्वार में रायपुरा मंदिर प्रभारी धनंजय गौतम और महासमुंद मंदिर प्रभारी मनोज यमराज और उपस्थित सामाजिक बंधुओं की उपस्तिथि में सोशल डिस्टेंट, मास्क और सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ कोरोना काल के संकट के इस दौर में माता के सम्मुख मुख्य ज्योति प्रज्वलित कर समाज एवं आमजनों की खुशहाली की कामना की।

विदित हो कि प्रतिवर्ष चैत्र और शारदीय नवरात्रि में कुलदेवी धाम में समाज जनो द्वारा प्रेम और आस्था के प्रतीक ज्योति कलश की स्थापना होती है। पर इस वर्ष वैश्विक महामारी के प्रभाव स्वरूप और शासन के गाइडलाइन का सम्मान करते हुए मंदिर समिति द्वारा माई के भुवन में मुख्य ज्योति जलाने और ज्यादा भीड़.भाड़ से बचकर घर बैठे ही पूजन अर्चना का निर्णय लिए है। इस प्रकार नौ दिनों तक सीमित संख्या में ही माता सेवा की जाएगी और जगत जननी के  सम्मुख  लोक कल्याण की कामना की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News