नवीन पटनायक ने एम्स जाकर ली अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी 

 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाएंगे

Update: 2018-08-16 15:18 GMT

भुवनेश्वर।  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाएंगे। पटनायक ने यहां मीडिया से कहा, "वाजपेयी जी की हालत बहुत नाजुक है। इसलिए मैं इस दोपहर दिल्ली जा रहा हूं।"

पटनायक ने कहा,"आपको शायद याद होगा मैं उनकी सरकार में दो वर्षो तक कैबिनेट मंत्री था। उनकी स्वास्थ्य के बारे में सुनना काफी तकलीफदेह है।"

उन्होंने कहा कि वाजपेयी महान नेता हैं और उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा।

एम्स से प्राप्त ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वाजपेयी (93) के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है और उन्हें लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 
 

Tags:    

Similar News