नवापारा : दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणकारियों का तोड़े गए मकान और दुकान

पालिका प्रशासन द्वारा नगर के सोमवारी बाजार में किए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ दिया;

Update: 2019-07-04 16:20 GMT

नवापारा। पालिका प्रशासन द्वारा नगर के सोमवारी बाजार में किए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 1 बजे सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, नायब तहसीलदारद्वय पवन सिंह ठाकुर और लखेश्वर किरण, अतिक्रमण प्रभारी सब इंजीनियर अर्जुन निर्मलकर, टीआई अमित तिवारी अपने-अपने बल के साथ सोमवारी बाजार पहुंचे और सड़क के दोनों किनारे अवैध कब्जाधारियों के बनाए मकान और दुकानों को तोड़ दिया गया। इस दौरान विवाद की स्थिति भी बन गई। अतिक्रमण किए कुछ लोगों सीएमओ से विवाद करने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा सख्ती करते हुए विवाद कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। 
अतिक्रमण करने वाले आपस में भिड़े
सोमवारी बाजार में अतिक्रमण होता देख मौके पर लोग हो गए। कुछेक लोगों ने कार्यवाही को बेजा बताकर दस्तावेज दिखाने लगे, लेकिन अधिकारियों ने किसी की भी नहीं सुनी। कुछ कार्यवाही के पक्ष में थे, तो कुछ विपक्ष में। ऐसे में आपस में ही विवाद होने लगा, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गया। इसी बीच एक महिला ने एक पुरुष को मार दिया। इस पर पुलिस ने किसी तरह सख्ती करते हुए शांत किया और हाथापाई करने वालों को थाने ले गई। अतिक्रमण किए लोगों में राकेश भोई, बल्लू देवांगन, बबला भोई, मुख्तियार खान, रतन साहू, खिलावन साहू, मो. आरिफ, पूनम बांसवार आदि शामिल है।
अतिक्रमणमुक्त कराये गए जगह में होगा भवनों-कॉम्पलेक्स का निर्माण - सीएमओ उपाध्याय
सीएमओ उपाध्याय ने बताया कि बारिश के समय नाले की सफाई जरूरी है। अतिक्रमणक कारियों ने नाले के ऊपर भी मकान बना लिए थे। जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी और इससे बारिशकाल में पानी का भराव इलाके में होता। उन्होंनें बताया कि सोमवारी बाजार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इलाके में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से प्रभावितों को सोमवारी बाजार के व्यवसायिक परिसर में ठहराया जाता है। इसमें किसी भी तरह के व्यवधान न हो लिहाजा बारिश के पहले यह कार्यवाही होना जरूरी था। अतिक्रमणमुक्त कराये गए जगह में भवनों-कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि नाले के ऊपर बनी कच्ची और एक पक्के निर्माण को तोड़ा गया है। इसके अलावा इलाके में ही नाले के ऊपर बन चुके पक्के निर्माण को भी बारिशकाल के बाद सर्वे करते हुए ढहाया जाएगा।
अतिक्रमणकारियों से भरा पड़ा सोमवारी बाजार का क्षेत्र
जानकारी के मुताबिक सोमवारी बाजार के आधे से ज्यादा क्षेत्र बेजा कब्जाधारियों से भरा पड़ा है। यहां पर शासकीय भूमि में कब्जा कर दुकान, मकान बनाए गए है। सोमवारी बाजार में स्थित पुराने मटन मार्केट के जमीन का अता-पता नहीं। वह भी अतिक्रमणकारियों के हाथों से नहीं बचा। प्रशासन के सुस्ति के चलते इन अतिक्रमणकारियों के हौसल बुलंद है। मोहल्ले के आने-जाने वाले गली के अलावा महानदी पर बनाए तटबंध को भी खुदाईकर आसपास के लोग कब्जा कर मकान बना लिए है, जिससे तटबंध धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होते जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सरकार के द्वारा करोडों़ रूपए खर्चकर बनाए गए नदी में तटबंध का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन नेहरू घाट से लेकर इंटेकवेल (तर्री) तक जांच कर तटबंध पर किए गए अतिक्रमण को हटा कर कब्जा मुक्त कर तटबंध को सुरक्षित रखे। 

Full View

Tags:    

Similar News