नौसेना की लापता पनडुब्बी के लिए तलाशी अभियान जारी
अर्जेंटीना के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नौसेना की लापता हुई पनडुब्बी की ओर से संपर्क स्थापित करने के लिए किए गए सैटेलाइट काॅल्स की पहचान कर ली गई है और उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 11:11 GMT
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नौसेना की लापता हुई पनडुब्बी की ओर से संपर्क स्थापित करने के लिए किए गए सैटेलाइट काॅल्स की पहचान कर ली गई है और उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय ने ईमेल के जरिये एक वक्तव्य जारी कर आज यह जानकारी दी। एआरए सैन जुआन नामक पनडुब्बी चालक दल के 44 सदस्यों सहित पिछले तीन दिनों से लापता है।
वक्तव्य के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पनडुब्बी की ओर से सैटेलाइट कॉल्स किए गए। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो माकरी ने कहा कि एआरए सैन जुआन पनडुब्बी का पता लगाने के लिए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संसाधनों को लगाया जा रहा है। इस तलाशी अभियान में उपग्रह संचार में विशिष्ट एक अमेरिकी कंपनी की भी मदद ली जा रही है।