नाटो प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग अचानक अफगानिस्तान पहुंचे

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग आज राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात करने अचानक अफगानिस्तान पहुंचे

Update: 2018-11-06 18:00 GMT

काबुल। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात करने अचानक अफगानिस्तान पहुंचे। अफगानिस्तान में नाटो अभियान ने एक बयान में कहा, "स्टोल्टेनबर्ग सैन्य समिति के अध्यक्ष एयर मार्शल सर स्टुअर्ट पीच और यूरोप के सुप्रीम अलाइड कमांडर जनरल कर्टिस स्केपारोट्टी के साथ यहां आए हैं।"

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बयान में कहा गया है, "इस दौरे के दौरान, महासचिव राष्ट्रपति अशरफ गनी, मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अफगान के अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही महासचिव अफगान नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।"

स्टोल्टेनबर्ग रिसोल्यूट सपोर्ट कमांडर, जनरल ऑस्टिन स्कॉट मिलर से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बैठक में तालिबान के प्रतिनिधि और चीन, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों और विशेष राजदूतों के शामिल होने की संभावना है।

सरकार द्वारा संभावित शांति वार्ता में प्रतिनिधित्व के लिए गठित अफगानिस्तान उच्च शांति परिषद, तालिबान के साथ वार्ता में शामिल होगी। काबुल हालांकि इस वार्ता में आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजेगा।
 

Tags:    

Similar News