पटना में राष्ट्रीय समान अधिकार संगठन 25 फरवरी को रैली करेगा
राष्ट्रीय समान अधिकार संगठन बिहार की राजधानी पटना में 25 फरवरी को देश में सभी लोगों के लिए समान अधिकार की मांग को लेकर सवर्ण महारैली का आयोजन करेगा;
पटना । राष्ट्रीय समान अधिकार संगठन बिहार की राजधानी पटना में 25 फरवरी को देश में सभी लोगों के लिए समान अधिकार की मांग को लेकर सवर्ण महारैली का आयोजन करेगा। इस रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय समान अधिकार के संयोजक रविंद्र कुमार सिंह ने यहां बुधवार को बताया कि 25 फरवरी को पटना में ऐतिहासिक सवर्ण महारैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हमने राजा भैया को भी आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा, "सवर्णो पर हमेशा मनुवादी, दलित विरोधी और सामंतवादी होने का आरोप लगता रहा है जबकि सच्चाई यह है कि भारत को एकसूत्र में बांधने और न्यायप्रिय शासन देने का काम केवल सवर्णों ने ही किया है और आज भी सवर्ण ही इसका नेतृत्व कर सकते हैं।"
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर 2018 को गांधी संग्रहालय से चंपारण से रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा बिहार के 31 जिलों में दो फरवरी को संपन्न हो गई थी। इस यात्रा का मकसद देश में समान शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिकता, कानून और किसानों के सवाल पर लोगों में जनजागृति पैदा करना था।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आरक्षण जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए जिसकी समय सीमा तय की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज आरक्षण सिर्फ राजनीतिक मुद्दा रह गया है जिसके नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज में समरसता के लिए समान अधिकार की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि देश की सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए समाज में शिक्षा, रोजगार, आर्थिक मजबूती और देश की प्रगति होनी चाहिए। हमारी मांग है कि देश में एक समान शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित हो।"