जम्मू-कश्मीर में भाजपा को समर्थन नहीं देगी नेशनल कांफ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

 नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने संबंधी अफवाहों को खारिज किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा;

Update: 2018-09-10 14:05 GMT

श्रीनगर।  नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने संबंधी अफवाहों को खारिज किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह दुष्प्रचार की योजना है जो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए तैयार की गयी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 की कुछ पुरानी खबरों की वीडियो फैला कर लोगों को बताने की कोशिश की जा रही है कि एनसी जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन करने जा रही है।

उमर अब्दु्ल्ला ने ट्विटर पर लिखा,“ मुझे पता है 2014 के कुछ पुराने समाचार की वीडियो फैलाई जा रही है जिसमें यह बताने की कोशिश की जा रही हैं कि एनसी जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेगी। मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसा नहीं होने जा रहा हैऔर न ही कभी ऐसा होगा। यह महज दुष्प्रचार की योजना है जो एनसी नेताओं-कार्यकर्ता को परेशान करने के लिए तैयार की गई है।”

I understand some old news videos from 2014 are doing the rounds trying to suggest that NC is going to support a BJP lead Govt in J&K. Let me make it very clear - this IS NOT happening. This WILL NOT happen. This is some psy-ops plan designed to unsettle the @JKNC_ cadre.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 9, 2018


 

Ordinarily I wouldn’t bother with such stuff but it seems the videos are being used to unsettle/scare some of my grassroot level workers & so I’d rather nip this mischievous piece of fake news of @JKNC_ supporting a BJP CM in the bud right here & now.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 9, 2018


 

उन्होंने कहा कि वह इस तरह की तुच्छ हरकतों से परेशान नहीं हैं। इस तरह के वीडियो का प्रयोग उनके जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को परेशान एवं डराने के लिए किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News