राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ने लगाई चौपाल
महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने सूरजपुर पुलिस लाइन में महिला चौपाल लगा कर किया;
ग्रेटर नोएडा। महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने सूरजपुर पुलिस लाइन में महिला चौपाल लगा कर किया। महिला आयोग की टीम ने मंगलवार को 70 मामलों का निस्तारण किया जिसमें 8 मामलों के निस्तारण के लिए बुधवार की तारीख दी गई है।
महिलाओं की समस्या की सुनवाई कर रही महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने पुलिस कर्मियों को भी फटकार लगायी, साथ ही हिदायत भी दिया की थाने पर पहुंचने वाली महिलाओं की समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए।
शिकायतकर्ता में दादरी के गौतमपुरी की रहने वाली सपना पुत्री मुकेश गौतम गौतमपुरी की ही रहने वाली सीमा पुत्री विनोद पर मोहल्ले में वैश्यावृत्ति करवाने, अवैध शराब शुल्फा गांजा बिकवाने और सट्टा चलवाने का आरोप रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नरेश शर्मा पर लगाया है। इस मामले में सुषमा साहू ने दादरी पुलिस की जमकर फटकार लगाई। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अशोक नागर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं के उत्पीड़न में कमी आएगी।