नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी बताया, जानिए क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी से की है।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-17 17:33 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी से की है। हाल ही में कमलनाथ हनुमानजी की फ़ोटो लगा केक काट कर विवादों में घिर गए थे। उसी घटना पर टिप्पढी करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के कृत्य उनकी याद दिला देते हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक केक काटा था। मंदिर की आकार के केक पर हनुमान जी का चित्र था। इसी मामले पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘मंदिर की प्रतिकृति जिसमें भगवान हनुमान जी का चित्र था उसा बर्थडे केक बनाकर टुकड़े-टुकड़े कर देना सनातनी होने का दावा करने वाले कमलनाथ जी और राहुल जी। मंदिर और मूर्तियों को ध्वस्त करने का निंदनीय घोर कृत्य मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी ने किया था। ये उनकी याद दिला देता है। अपनी मानसिकता बदलिये। आस्थाओं पर कुठाराघात मत कीजिए। चुनावी हिंदू मत बनिए। आप और आपके नेता राहुल गांधी जी पूरी यात्रा में कहीं मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश आने पर नया विवाद खड़ा कर दिया। ये धर्म के विवाद आप जानबूझकर खड़े करते हैं। अभी दो दिन पहले जूते पहनकर भजन कर रहे थे। लगातार धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात बंद करिए और जो मंदिर भगवान की प्रतिकृति के टुकड़े-टुकड़े किए हैं उसके लिए भगवान से क्षमा मांगिये।’ उन्होने कहा कि राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान कहीं मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश में मंदिर जाएंगे क्योंकि 2023 में यहां विधानसभा चुनाव है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कमलनाथ लगातार विवादों में घिरे हैं। कुछ समय पूर्व इंदौर के खालसा कॉलेज में प्रकाशपर्व में कमलनाथ के जाने पर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने कड़ा विरोध किया था और फिर कभी इंदौर नहीं आने की कसम खा ली थी। इसके बाद कमलनाथ जूते पहनकर भजन करते देखे गए, जिसपर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की थी। और अब कमलनाथ के मंदिर की आकृति वाला केक काटने पर मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल आया हुआ है।