नरोत्तम ने कमलनाथ को कहा पलटनाथ? मामला दिलचस्प है!

कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास पेनड्राइव नहीं है। पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो दिखाया था। मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने जांच करने के लिए कहा था। मैं पेनड्राइव रखना ही नहीं चाहता था;

Update: 2023-01-12 05:22 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों हनीट्रैप वाली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार इसे लेकर बयान दे रहे हैं।  हर कोई उसके पास उसके विरोधी की सीडी या पेनड्राइव होने का दावा कर रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया और फिर अपने बयान से यू टर्न ले लिया। अब उनके इस यू-टर्न पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साथा है और कमलनाथ को पलटनाथ  बता दिया।
 
 
कुछ दिन पहले ही कमलनाथ ने उनके पास हनीट्रैप की पेनड्राइव होने की बात कही थी। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपनी बात से यू-टर्न लेते हुए कहा कि मेरे पास पेनड्राइव नहीं है। पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो दिखाया था। मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने जांच करने के लिए कहा था। मैं पेनड्राइव रखना ही नहीं  चाहता था। मैंने अधीकरियो को चेक करने के लिए कहा था। गोविंद सिंह को बीजेपी के लोगों ने या पुलिस ने ही सीडी दी होगी। 
 
 
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो एक हफ्ते में दूसरी बार अपने बयान से पलट गए हैं। पूरा प्रदेश जानता है कि 10 दिन में दो लाख कर्जा माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदलने के बयान से पलटे, नौजवानों के बेरोजगारी भत्ते से पलटे. ये पलटनाथ जी हैं।
 
पेनड्राइव किसी के पास भी हो कमलनाथ ने क्यों कहा उनके पास है। हनी ट्रेप मामले की सीडी से कड़कड़ाती ठंड में भी प्रदेश की राजनीति उबाल मार रही है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अश्लील सीडी है तो है कहाँ और उसमें किन सफेदपोशों के काले कारनामे हैं, जिसपर इतना हो हल्ला मचा है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News