नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया दुनिया में भारत का नाम : पूनियां
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ना केवल दुनियां में भारत का नाम बढ़ाया है बल्कि देश के गरीब, किसान, नौजवान का जीवन भी बदला है;
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ना केवल दुनियां में भारत का नाम बढ़ाया है बल्कि देश के गरीब, किसान, नौजवान का जीवन भी बदला है।
डा. पूनिया नें आज यहां नरेन्द्र मोदी सरकार-2 के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर पत्रकार से बातचीत में कहा कि पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जो ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ चलाया था उसका महत्व संकट के समय में अब समझ आ रहा है। 40 करोड़ से ज्यादा जो ‘‘जन-धन खाते’’ खोले थे आज सोशल डिस्टेंसिंग के समय में सरकारी योजनाओं का लाभ उनके जरिये सीधा लोगों तक पहुँच रहा है। ‘‘उज्जवला योजना’’ में मोदी सरकार की तरफ से गरीब महिलाओं को दिये गये आठ करोड़ से ज्यादा मुफ्त गैस कनैक्शन ने उन्हें धुएं से आजादी दिलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना’’ में दो करोड़ से अधिक घर बनाकर देने का काम मोदी ने सरकार ने किया है। करोड़ों की संख्या में शौचालयों का निर्माण, हजारों गाँवों तक बिजली पहुँचाने, लाखों किलोमीटर तक सड़को का जाल बिछाने, दुश्मन के हमलों का मुँहतोड़ जवाब देने सहित भारत के विकास और गौरव के लिए मोदी सरकार ने अनेकों काम किये है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से लड़ने के लिए की गई मोदी सरकार की बेहतर तैयारी की वजह से भारत दुनियां के विकसित देशों की तुलना मंे कहीं अधिक अच्छे तरीके से इस बीमारी से लड़ पा रहा है। जहाँ दुनियां में संक्रमित लोगों की संख्या प्रति एक लाख पर 62 है, वहीं भारत में यह दर 7.9 है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या प्रति एक लाख पर दुनियां में 4.5 है, वहीं भारत में 0.3 है।
डाॅ. पूनियां ने एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार चलाने में अशोक गहलोत पूरी तरह से विफल हो चुके है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम एवं लाॅकडाउन के दौरान सरकारी निर्देशों की पालना कराने में उनका प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है।