नरेंद्र मोदी और अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ आएंगे

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव का मतदान 12 नवंबर सोमवार को होगा;

Update: 2018-11-11 23:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव का मतदान 12 नवंबर सोमवार को होगा। वहीं दूसरे चरण के चुनावी रण में प्रचार करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। 

भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अधिकारिक दौरे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से शेष 72 सीटों में भी अभियान का आगाज होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इसी तरह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर पौने 12 बजे शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा), 1:10 बजे पाटन (विधानसभा पाटन, जिला दुर्ग), और दोपहर 2:30 बजे महादेव वल्लभाचार्य परिसर चंपारण (विधानसभा अभनपुर जिला रायपुर), में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11:40 बजे घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़, जिला रायगढ़), दोपहर 1:10 बजे जैजपुर (विधानसभा जैजपुर, जिला जांजगीर-चांपा), दोपहर 2:35 बजे तखतपुर (विधानसभा तखतपुर, जिला बिलासपुर) और शाम 4:15 बजे साजा (विधानसभा साजा, जिला बेमेतरा) में जन-सभाओं को संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News