नैनीताल : सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तराखंड में काठगोदाम के नरीमन चौक के पास आज एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से युवक और उसके खच्चर की घटनास्थल पर माैत हो गई;

Update: 2017-07-19 15:59 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड में काठगोदाम के नरीमन चौक के पास आज एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से युवक और उसके खच्चर की घटनास्थल पर माैत हो गई।

पुलिस के अनुसार कुमाऊं मोटर परिवहन की एक बस संख्या यूए 04 ई 3979 सुबह हल्द्वानी से नैनी जागेश्वर जा रही थी।

काठगोदाम में नरीमन चौक के पास खच्चर पर सवार युवक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया।
युवक और खच्चर की मौके पर मौत हो गई।

युवक की पहचान नौसाद (19) के रूप में हुई है।

काठगोदाम के एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि नौसाद का खच्चर कल शाम को कहीं खो गया था।
वह रात भर खच्चर की खोजता रहा।

सुबह जब उसका खच्चर मिला तो वह उसे घर लेकर घर आ रहा था और नरीमन चौक पर युवक एवं खच्चर को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया।

पुलिस ने आरोपी बस चालक आनंद सिंह निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा से गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News