नाईक, योगी, अखिलेश और माया ने दी नए साल की बधाई

राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियों और अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी है;

Update: 2019-01-01 03:08 GMT

लखनऊ। राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियों और अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी है। 

राज्यपाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में कहा “ बीत जाने वाला और आने वाला वर्ष हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिये आवश्यक है कि ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इसी में देश, प्रदेश और समाज के विकास का मर्म निहित है। ”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उम्मीदों से भरा नया साल लोगों को खुशहाल और समृद्धि प्रदान करे। इसके लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी। 

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 के लिए सभी देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। श्री यादव ने विश्वास जताया कि नववर्ष परिवर्तन का वर्ष होगा। उन्होंने आशा की है कि किसानों, गरीबों, नौजवानों को भी नववर्ष में खुशियां मिलेंगी। सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि

अच्छी मनोकामनाओं से कहीं ज़्यादा देश की सवा सौ करोड़ आमजनता के अपने कर्मों पर निर्भर है कि वे कल से शुरू हो रहे इस नये वर्ष को अपने व अपने परिवार के कल के भविष्य के लिये किस प्रकार की बेहतर शुरूआत के रूप में लेते हैं। वैसे नये साल से ठीक पहले पाँच राज्यों में विधानसभा के हुये आमचुनावों में जनता ने बीजेपी के अहंकार को तोड़कर व्यापक देशहित में बहुत कुछ बेहतर करने का संकेत दे दिया है।

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने सभी रेलकर्मियों, अधिकारियों, रेल कर्मचारी संघो, रेल यात्रियों तथा समस्त रेल उपभोक्ताओं को उनके तथा उनके परिवारजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि आपके सामूहिक प्रयासो से 2018 में पूर्वोत्तर रेलवे ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये तथा आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से 2019 में पूर्वोत्तर रेलवे सफलता की नई ऊॅचाईयों को छूयेगी।

Full View

Tags:    

Similar News