नाईक ने मोदी को जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर दी बधाई
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी एवं उनकी दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 23:34 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी एवं उनकी दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की है।
श्री नाईक ने प्रधानमंत्री को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘आपने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के उत्तारिधकारी के रूप में उनकी उदात्त परम्पराओं एवं अपने राजनैतिक सूझबूझ से विश्व में भारत की जो छवि प्रस्तुत की है वह एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में आपके द्वारा देश में किये गये जनहित के कार्य निःसन्देह अप्रतिम एवं अद्वितीय हैं।