नाईक ने क्षय रोग से मुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने के लिये संयुक्त रूप से प्रयास किये जाने का आह्वान किया है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त करने के लिये संयुक्त रूप से प्रयास किये जाने का आह्वान किया है।
श्री नाईक ने आज यहां उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था के “टीबी सील बिक्री” अभियान के 68वें कैम्पेन का शुभारम्भ किया।
उन्होने कहा कि क्षय रोग से प्रदेश को मुक्त दिलाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद सदस्यों का भी सहयोग लिया जाये । उन्होंने कहा कि क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिये जनता को जागरूक किया जाये ।
इसके लिये गांवों, कस्बों एवं शहर से जुड़े स्लम एरिया में छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जायें और निर्धारित पांच लाख टीबी सील बेचने के लक्ष्य को आगामी 31 दिसम्बर तक हासिल किया जाये।
इससे पहले राज्यपाल ने गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे।