नायडू ने केजरीवाल से की मुलाकात

तेईस मई को होने वाले मतगणना से पहले एक धर्मनिरपेक्ष गठबंध बनाने की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात क;

Update: 2019-05-18 03:27 GMT

नई दिल्ली। तेईस मई को होने वाले मतगणना से पहले एक धर्मनिरपेक्ष गठबंध बनाने की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात के दौरान श्री केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। 

सूत्रों के अनुसार श्री नायडू और श्री केजरीवाल ने इस दौरान 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। 

‘आप’ हालांकि श्री नायडू तथा श्री केजरीवाल की मुलकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। 

इससे पहले श्री नायडू ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और वोटों की गिनती के समय ईवीएम के साथ वीवीपैट के 50 प्रतिशत पर्चियों की गिनती कराने सहित विपक्षी पार्टियों की विभिन्न मांगें दोहराई। 

चुनाव आयोग के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय बहुत ही विवादास्पद और एक पक्षीय है। वह सत्ता-समर्थक, सरकार समर्थक हैं। उन्होंने कहा, “आयोग पूरी चुनावी अवधि के दौरान सरकार का समर्थन कर रहा है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने इस दौरान आंध्र प्रदेश में चद्रागिरी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान कराने के चुनाव आयोग के फैसले को भी उठाया और आरोप लगाया कि आयोग वाईएसआरसीपी के इशारे पर काम कर रहा है। 

Tags:    

Similar News