नायब तहसीलदार की महिला रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज एक नायब तहसीलदार की महिला रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-23 16:48 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज एक नायब तहसीलदार की महिला रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की रीडर अनीता श्रीवास्तव फरियादी गिरवई गांव निवासी नंदकिशोर लोधी की जमीन का नामांतरण करने तीन माह से टरका रही थी। इसकी शिकायत नंदकिशोर लोधी ने की थी।
लोकायुक्त पुलिस ने आज नंदकिशोर को चार हजार रूपए रिश्वत के देकर भेजा। जैसे ही उसने रीडर अनीता को चार हजार रूपए दिये वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया।