'नागिन-3' में नकारात्मक किरदार में मजा आ रहा है : अमन गांधी
अभिनेता अमन गांधी का कहना है कि वह टीवी शो 'नागिन-3' में नकारात्मक किरदार दक्ष निभाने का आनंद ले रहे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 16:58 GMT
मुंबई। अभिनेता अमन गांधी का कहना है कि वह टीवी शो 'नागिन-3' में नकारात्मक किरदार दक्ष निभाने का आनंद ले रहे हैं। अमन ने बयान में कहा, "दक्ष वास्तव में बिगड़ैल है। उसके कुछ बुरे दोस्त हैं, जो उसे बुरा काम करने के लिए उकसाते हैं। मुझे वास्तव में यह किरदार निभाने में मजा आ रहा है क्योंकि नकारात्मक किरदार पर्दे पर बहुत कुछ करने का मौका देते हैं..चाहे बात हाव-भाव की हो या संवादों की। मुझे इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना पसंद है।"
अभिनेता ने कहा कि 'नागिन-3' का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं। एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलना सौभाग्या की बात है।