शिवपुरी में पैसे लेकर अपात्रों के बीपीएल कार्ड बना रहे थे नगरपालिकाकर्मी

मध्यप्रदेश के शिवपुरी कोतवाली में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पांच कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया;

Update: 2018-08-30 13:09 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी कोतवाली में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पांच कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये सभी कर्मचारी अपात्र लोगों से पैसे लेकर उनके नाम के गरीबी रेखा के नीचे वाले राशन कार्ड बना रहे थे। जांच के बाद यह कार्यवाही की गई है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

इस मामले में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया था और संविदा के तीनों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई थी। कलेक्टर ने सभी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए थे।

Tags:    

Similar News