5 अगस्त से योगी अपने पहले विदेश दौरे पर जायेंगे म्यांमार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त से सात अगस्त तक म्यांमार का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह पहला विदेश दौरा होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-02 17:22 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त से सात अगस्त तक म्यांमार का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह पहला विदेश दौरा होगा।
योगी छह अगस्त को म्यांमार में आयोजित ‘वैश्विक शांति एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमीनार में शामिल होंगे। इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि योगी पांच अगस्त को उप राष्ट्रपति पद के लिये होने वाले चुनाव में वोट देने बाद म्यांमार के लिये रवाना होंगे।
सात अगस्त को वह वापस लौटेंगे ।मुख्यमंत्री चार अगस्त को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और सहयोगी दलों के सांसदों के साथ होने वाली बैठक और रात्रि भोग में भाग लेंगे।