स्वाइन फ्लू से पीड़ित म्यांमार की सहायता करेगा चीन

चीन की सरकार एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के प्रसार को रोकने के लिए म्यांमार को मानवीय सहायता दे रही है;

Update: 2017-08-05 16:18 GMT

बीजिंग।  चीन की सरकार एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के प्रसार को रोकने के लिए को मानवीय सहायता दे रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि मंत्रालय अन्य सरकारी विभागों के साथ काम करेगा ताकि रोग नियंत्रण की आपूर्ति की जा सके क्यूंकि म्यांमार को शीघ्र मदद की जरूरत है। 

21 जुलाई से एच1एन1 फ्लू से म्यांमार में 13 मौतें हो चुकी हैं। म्यांमार के सांसदों ने महामारी के प्रसार के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए सरकार से आग्रह किया है। 

Tags:    

Similar News