म्यांमार: आतंकी हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत
म्यांमार के राखिने राज्य में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम तेरह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 17:22 GMT
नेपीथा। म्यांमार के राखिने राज्य में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम तेरह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रक्षा सेवा कार्यालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मोंगताव क्षेत्र में 24 पुलिस चौकियों पर आतंकवादियों ने हथगोलों से हमला किया।
150 से अधिक आतंकवादियों ने बटालियन संख्या 552 सैन्य अड्डे में घुसपैठ की कोशिश की। हमला दोपहर तक जारी रहा और अब तक 15 आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।