नोएडा में तीन बदमाश गिरफ्तार,एक घायल

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्धनगर जिला के नोएडा में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में तीन बदमाशों गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाशों में से एक घायल;

Update: 2018-06-25 13:17 GMT

नोएडा । उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्धनगर जिला के नोएडा में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में तीन बदमाशों गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाशों में से एक घायल है।

नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आज सुबह थाना सेक्टर 20 में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 15 के पास चेकिंग शुरू कर दी। 

इस बीच पुलिस को दो अलग-अलग वाहनों पर सवार छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे लोग भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन बदमाशा भाग निकलने में सफल हो गये। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके के बताए गए हैं। उनकी पहचान राम, संदीप और राजू के रुम में की गयी है। 

पुलिस ने बदमाशों के पास लूटी गई एक बंदूक और कार भी बरामद की है। 
 

Tags:    

Similar News