भारत में मुसलमान स्वतंत्र और सुरक्षित हैं : बरेलवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं और आजाद माहौल में रह रहे हैं
By : एजेंसी
Update: 2023-01-11 23:12 GMT
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं और आजाद माहौल में रह रहे हैं।
मौलवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "मुसलमान सुरक्षित हैं और किसी से या किसी चीज से नहीं डरते। जो नेता मुसलमानों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे न तो समुदाय के हितैषी हैं और न ही देश के।"
बरेलवी ने कहा कि सुन्नी-सूफी-बरेलवी समुदाय बहुसंख्यक है और केंद्र और राज्य सरकारों को सरकार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।